You can find here every types of information, thought and quote. About science and fictions, love and life , myths and mystery, feelings and emotions.
Translate
Friday, 9 October 2015
Thursday, 8 October 2015
Tujhse mohabatt hain bas....
जिन्दगी में मंजिले तो मिल ही जाती हैं ,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें इस दिल ने चाहा हो ..
💕 💕
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है … जो मुकद्दर में लिखा ही
नहीं…
💕 💕
हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं,
तुझसे मोहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं !!
~Prince Jha
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें इस दिल ने चाहा हो ..
💕 💕
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है … जो मुकद्दर में लिखा ही
नहीं…
💕 💕
हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं,
तुझसे मोहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं !!
~Prince Jha
The Last Journey.....
किसी शायर ने अंतिम यात्रा
का क्या खूब वर्णन किया है.....
था मैं नींद में और.
मुझे इतना
सजाया जा रहा था....
बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा
था....
ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर
में....
बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा
था....
था पास मेरा हर अपना
उस
वक़्त....
फिर भी मैं हर किसी के
मन
से
भुलाया जा रहा था...
जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की
निगाहों
से....
उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर
लुटाया जा रहा था...
मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते
हुए
देख कर....
जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...
काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख
कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए
सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे
लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं जलाया जा रहा था!!!
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
👌 लाजवाब लाईनें👌
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
इस दुनिया मे कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।
"और कितना वक़्त लगेगा"
~°°°Prince Jha°°°
Subscribe to:
Posts (Atom)